Political news - भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर चल रहे मोहल्ला क्लिनिक का बदल गया नाम, सरकार ने फैसले को दी मंजूरी

Political news - भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर शुरू किये गए मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदल दिया गया है। इसको लेकर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है।

Political news - भारत रत्न अटल  बिहारी वाजपेयी के नाम पर चल

N4N Desk - देश के पूर्व पीएम स्व. अटल बिहार वाजपेयी के नाम पर शुरू हुए  अटल मोहल्ला क्लिनिक के नाम को बदलने का फैसला लिया गया है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अटल मोहल्ला क्लिनिक  की जगह अब ‘मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक’ के नाम से चलाने का फैसला लिया है। झारंखड की सोरेन कैबिनेट ने इसको मंजूदी दे दी है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की ओर से दिल्ली की मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर शुरू की गयी थी। 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. इसमें कहा गया है कि झारखंड योजना के तहत चालू योजना के तहत संचालित ‘अटल मोहल्ला क्लिनिक’ योजना का नाम बदलकर ‘मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक’ करने की स्वीकृति दी जाती है.

बैठक में 21 प्रस्तावों को मंजूरी

इससे पहले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई आज की कैबिनेट बैठक में कुल 21 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. इसकी जानकारी कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने पत्रकारों को दी। पहला प्रस्ताव झारखंड के रहने वाले अर्द्धसैनिक बलों के जवानों से संबंधित है. इसमें कहा गया है उग्रवादी घटनाओं या राष्ट्र की सीमा की रक्षा करते हुए अगर कोई अर्द्धसैनिक बल का कर्मी वीरगति को प्राप्त होता है, तो उसके आश्रित को विशेष अनुग्रह अनुदान और अनुकंपा के आधार पर सरकारी सेवा में नियुक्ति प्रदान की जायेगी।