Ranchi: 22 मार्च को सिमरटोली कतिपय सरना समिति के द्वारा रांची बंद का ऐलान किया है। इसको लेकर रांची जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। रांची जिला प्रशासन ने आंदोलनकारियों को सख्त हिदायत दी है कि बंद के दौरान उपद्रव या तोड़फोड़ करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
समर्थकों के द्वारा उपद्रव फैलाने की साजिश
आम लोगों को आवागमन के दौरान किसी भी तरह की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए प्रशासन ने अपनी तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि सिरमटोली फ्लाईओवर को लेकर सरना समिति के द्वारा 22 मार्च को रांची बंद और चक्का जाम का आवाह्न किया गया है। इस दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई है कि कुछ बंद समर्थकों के द्वारा उपद्रव फैलाने की साजिश की जा रही है।
उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी
इस सूचना के आलोक में आंदोलनकारियों से जिला प्रशासन ने आंदोलनकारियों से अपील की है कि वो शांतिपूर्वक अपना प्रदर्शन करे। किसी भी प्रकार का उपद्रव फैलाने पर उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। किसी भी व्यावसायिक वर्ग, वाहन चालक पर किसी भी प्रकार का दबाव या बल का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।ऐसा करने पर प्रशासन के द्वारा उचित कार्यवाई की जाएगी।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट