KAIMUR NEWS : कैमूर जिले की मोहनिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 3 लाख की नशीली दवा के साथ दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी ने बताया कि हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोहनिया बस स्टैंड में कुछ नशीली दवाओं का कारोबार करते हैं।
इसके बाद हम लोगों ने तुरंत टीम बनाकर मोहनियां बस स्टैंड में छापेमारी शुरू की। तभी दो व्यक्तियो पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस की टीम के द्वारा उसके सामान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 3 लाख रुपये की नशीली दवा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा बरामद की गई नशीली दवाओं में Pheniramine Injection, Dispovan Injection ,Dolphine Injection शामिल हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आए संदीप कुमार और पंकज कुमार से जब गहन तरीके से पूछताछ की गई तो उनके निशानदेही पर रोहतास जिला के रहने वाले नरेंद्र कुमार के पास से भी 60 प्रतिबंध इंजेक्शन पाया गया। उन्होंने कहा की तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
कैमूर से देवव्रत की रिपोर्ट