LATEST NEWS

Hug Day 2025: हग डे आज, पार्टनर को दें प्यार की झप्पी, इन मैसेज को भेज करें प्यार का इजहार

Hug Day 2025: वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन हग डे मनाया जा रहा है। आज के दिन अपने पार्टनर को प्यार की झप्पी दें।

Hug Day 2025
Hug Day 2025- फोटो : social media

Hug Day 2025: वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन आज है। आज प्रेमी जोड़े हग डे माना रहे हैं। आज अपने पार्टनर को प्यार की झप्पी देकर गिले सिकवे को मिटा रहे हैं। दरअसल, वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू हो चुका है। रोज डे, प्रॉमिस डे, चॉकलेट डे, टेडी दे, प्रपोज डे के बाद अब आज यानि 12 फरवरी को 'हग डे' मनाया जाएगा। यह वैलेंटाइन वीक के सबसे अहम दिनों में से एक होता है।

पार्टन को करें हग

हग डे 2025 के इस खास मौके पर, सभी अपने पार्टनर को गले लगाकर अपना प्यार जताते हैं। हालांकि, जो कपल्स एक-दूसरे से दूर हैं, उनके लिए यह संभव नहीं हो पाता कि वे इस खास दिन को एक साथ मना सकें। ऐसे में, हग डे पर आप उन्हें शानदार कोट्स, मैसेज भेजकर खुश कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ हग डे विशेज, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी गर्लफ्रेंड, वाइफ के साथ शेयर कर सकते हैं।

प्रेमी को भेजे मैसेज 

अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो,

सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,

दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए,

आज तो अपने सीने में मुझे उतर जाने दो। हैप्पी हग डे! 1    

"एक जादू की झप्पी, जो भर दे सारे गम,

हग डे पर यही है मेरी तमन्ना हमदम।"

"दूर हो तुम मुझसे, पर एहसास है पास,

हग डे पर भेज रहा हूँ तुम्हें प्यार भरा पैगाम।"

"तेरी बाहों में ही मेरा जहान है,

हग डे पर बस यही अरमान है।"

"हग डे का मतलब है प्यार का इज़हार,

एक दूसरे के बिना जीना है दुश्वार।"

बातों बातों में दिल ले जाते हो,

देखते हो इस तरह जान ले जाते हो...

अपनी आदतों से दिल को धड़काते हो,

लेकर बाहों में, तुम सारा जहान भुला देते हो। हैप्पी हग डे!

Editor's Picks