Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत के तहत कौन-कौन सी बीमारियों का मुफ्त में होगा इलाज, जानें हर जरूरी बात

Ayushman Bharat Scheme:प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत भारत के गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है।

Ayushman Bharat Scheme
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- फोटो : SOCIAL MEDIA

Ayushman Bharat Scheme: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY), जिसे आयुष्मान भारत योजना भी कहा जाता है। भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है। योजना का उद्देश्य हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि व्यक्ति का नाम लाभार्थियों की सूची में दर्ज हो और उसके पास आयुष्मान कार्ड हो।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित पात्रता शर्तें लागू होती हैं। 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी व्यक्ति पात्र हैं, जो लोग किसी अन्य हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के अंतर्गत नहीं आते।जिनकी आय सरकारी मानकों के अनुसार कम है।टैक्स दाता, ईएसआईसी या पीएफ धारक इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।इसके अलावा, योजना में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के गरीब परिवारों को कवर किया जाता है।

पात्रता कैसे चेक करें?

आप ऑनलाइन माध्यम से आसानी से यह जान सकते हैं कि आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए पात्र हैं या नहीं:

http://beneficiary.nha.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।

'Am I Eligible' विकल्प पर क्लिक करें।

अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई करें।

राज्य, जिला और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।

यदि लिस्ट में आपका नाम है, तो आप योजना के पात्र हैं।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में कवर की जाने वाली बीमारियाँ और इलाज

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत निम्नलिखित गंभीर और सामान्य बीमारियों का इलाज कवर किया जाता है:

हृदय संबंधी बीमारियां

कोरोनरी आर्टरी डिजीज

हार्ट अटैक

कंजेस्टिव हार्ट फेल्योर

हाई ब्लड प्रेशर जटिलताएं

एंजियोप्लास्टी और बाईपास सर्जरी

कैंसर

ब्रेस्ट, सर्वाइकल, ओरल, गैस्ट्रोइंटेस्टिनल, फेफड़ों का कैंसर

कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी

न्यूरोलॉजिकल बीमारियां

स्ट्रोक और लकवा

ब्रेन ट्यूमर

मिर्गी

रीढ़ की हड्डी की बीमारियां

पार्किंसंस

किडनी और यूरोलॉजिकल बीमारियां

क्रॉनिक किडनी डिजीज (CKD)

किडनी ट्रांसप्लांट

डायलिसिस

यूरेनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन

लिवर और गैस्ट्रोइंटेस्टिनल बीमारियां

लिवर सिरोसिस

हेपेटाइटिस बी और सी

पित्ताशय की पथरी

अपेंडिसाइटिस सर्जरी

हार्निया

श्वसन संबंधी बीमारियां

अस्थमा

COPD

टीबी

निमोनिया

ILD

हड्डी रोग

कूल्हे और घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी

फ्रैक्चर और चोटें

ऑस्टियोपोरोसिस

रुमेटीइड गठिया

प्रसूति एवं स्त्री रोग

नॉर्मल और सिजेरियन डिलीवरी

हिस्टेरेक्टॉमी

इसके अलावा:

बर्न इन्ज्यूरी

नवजात शिशु देखभाल

मानसिक रोग

अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण

जन्मजात विकार

मातृ एवं बाल चिकित्सा देखभाल

योजना में हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चे जैसे डायग्नॉस्टिक्स, दवाइयां और एकोमोडेशन भी शामिल हैं।

आवेदन प्रक्रिया: आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

नजदीकी CSC (Common Service Center) पर जाएँ।

आवश्यक दस्तावेज़ जमा करें: आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर।

सत्यापन के बाद आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया जाएगा।