Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर में मंगलवार को हुई श्याम सहनी के मौत मामले में अब मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने श्याम सहनी की मौत पर कहा कि उसकी मौत शराब पीने से नहीं बल्कि थिनर पीने से हुई है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीह जीवर गांव का है।
उसी गांव के निवासी श्याम सहनी की कल देर शाम मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में संदिग्ध स्थिति में ईलाज के दौरान मौत हो गई थी । वही दो अन्य लोगों की भी तबियत बिगड़ गई । जिसके बाद मृतक श्याम सहनी के परिजनों ने शराब पीने से मौत की बात कही है।
अब मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्या सागर का बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि कल हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीह जीवर गांव में तीन लोगों की तबियत बिगड़ गयी, जिसमें एक श्याम सहनी की ईलाज के दौरान मौत हो गई। दो और लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
श्याम सहनी के मौत को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान में जो बाते सामने आई है कि घर में पेंट का काम चल रहा था और नहाने वाले जग में करके थिनर रखा हुआ था। जिसे श्याम सहनी ने पानी समझ कर पी लिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। पीड़ित दोनों लोगों को लेकर पुलिस फिलहाल अनुसंधान में लगी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट