Bihar Job Alert: बिहार में 17 दिसंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप, जानिए पात्रता और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, अभी करें आवेदन

Bihar Job Alert: बेरोज़गारी की चुनौती से जूझ रहे युवाओं के लिए करियर संवारने का एक अहम और सुनहरा मौक़ा सामने आया है।...

One day job camp in Bihar
बिहार में 17 दिसंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप- फोटो : social Media

Bihar Job Alert: बेरोजगारी की चुनौती से जूझ रहे युवाओं के लिए करियर संवारने का एक अहम और सुनहरा मौक़ा सामने आया है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय, भोजपुर द्वारा बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय रोज़गार मेले (जॉब कैंप) का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप का मकसद ज़िले के ऐसे नौजवानों को रोज़गार के अवसर मुहैया कराना है, जो हुनर और मेहनत के बावजूद सही प्लेटफ़ॉर्म की तलाश में हैं।

यह जॉब कैंप कृषि भवन, जिला नियोजनालय परिसर, आरा में आयोजित होगा। कैंप का वक़्त सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। ख़ास बात यह है कि इस रोज़गार मेले में शिरकत करने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा, यानी प्रवेश पूरी तरह मुफ़्त रहेगा।

इस जॉब कैंप में क्वालिटी होंडा कंपनी द्वारा भर्ती प्रक्रिया चलाई जाएगी। कंपनी हेल्पर और मैकेनिक पदों पर कुल 25 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगी। इनमें 15 पद हेल्पर और 10 पद मैकेनिक के लिए निर्धारित हैं। चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती आरा, भोजपुर में ही की जाएगी, जिससे स्थानीय युवाओं को अपने ही ज़िले में रोज़गार पाने का मौक़ा मिलेगा।

वेतन की बात करें तो हेल्पर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 6,000 से 10,000 रुपये प्रतिमाह, जबकि मैकेनिक पद पर चयनित युवाओं को 8,000 से 15,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। दोनों पदों के लिए आयु सीमा 20 से 35 वर्ष तय की गई है, जिससे युवा वर्ग को सीधा फ़ायदा मिलेगा।

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता नॉन-मैट्रिक रखी गई है और आवेदन केवल पुरुष अभ्यर्थियों से ही स्वीकार किए जाएंगे। जॉब कैंप में भाग लेने के लिए जिला नियोजनालय में पंजीकरण अनिवार्य है। जो उम्मीदवार अब तक पंजीकृत नहीं हैं, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या सीधे जिला नियोजनालय, भोजपुर से संपर्क कर सकते हैं।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने ज़िले के तमाम बेरोज़गार युवाओं से अपील की है कि वे इस रोज़गार कैंप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने करियर को नई दिशा दें। कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। यह अवसर मेहनत को मुक़ाम और सपनों को हक़ीक़त में बदलने का ज़रिया बन सकता है।