N4N DESK - सोशल मीडिया ने हर उम्र के लोगों को प्रभावित किया है। फिर चाहे बच्चे हों, युवक हों या बुजुर्ग। यह सिर्फ एक देश का मामला नहीं है। ऐसे में आस्ट्रेलिया सीनेट ने सोशल मीडिया को लेकर बड़ा फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है। जहां 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है। सीनेट में यह प्रस्ताव पारित हो गया है। यह फैसला बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा बढ़ाने और उनकी मानसिक सेहत पर सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभावों को रोकने के लिए लिया गया है।
सीनेट में पारित प्रस्ताव के बाद जल्द ही इसे कानून की मान्यता मिल जाएगी। जिसके बाद टिकटॉक, फेसबुक, स्नैपचैट, रेडिट, एक्स और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल 16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं कर पाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया होगा पहला देश
प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी तक टेक कंपनियां बच्चों के भविष्य के लिए कोई कारगर सिक्योरिटी कदम उठाने में पूरी तरह से फेल रही हैं। ऐसे में अब सरकार को ही इस दिशा में कोई फैसला लेना होगा। इसके साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा कि यह फैसला पेरेंट्स के लिए है। आपको बता दें कि नए कानून आने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहला ऐसा देश होगा जहां पर सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की आयु सीमा निर्धारित होगी।
लगेगा करोड़ों का जुर्माना
ऑस्ट्रेलिया की संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने जानकारी देते हुए कहा कि अगर फेसबुक, रेडिट, एक्स स्नैपचैट और इंस्टाग्राम जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोटे बच्चों को अकाउंट बनाने से रोकने में विफल होंगे, तो उनपर 33 मिलियन डालर (2,787,498,714 रुपये) तक का जुर्माना लगेगा।
मेटा का आया रिएक्शन
ऑस्ट्रेलिया सिनेट के पारित प्रस्ताव पर मेटा ने अपना रिएक्शन दिया है फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक मेटा प्लेटफॉर्म्स ने एक बयान में कहा कि "स्वाभाविक रूप से, हम ऑस्ट्रेलियाई संसद द्वारा तय किए गए कानूनों का सम्मान करते हैं। हालांकि, हम उस प्रक्रिया के बारे में चिंतित हैं, जिसमें कानून को जल्दबाजी में पारित किया गया, जबकि साक्ष्यों पर ठीक से विचार नहीं किया गया। आयु-उपयुक्त एक्सपीरिएंस और युवा लोगों की आवाज़ सुनिश्चित करने के लिए उद्योग पहले से ही यह कर रहा है।