बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UIDAI में सरकारी नौकरी का मौका, 24 दिसंबर तक करें आवेदन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

यूआईडीएआई ने अपने हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। यह उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो एक प्रतिष्ठित सरकारी संगठन में काम करना चाहते हैं।

aadhaar
aadhar- फोटो : uidai

अगर आप आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। UIDAI ने अपने हैदराबाद स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर 24 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।


पदों का विवरण और आयु सीमा

UIDAI के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम 56 वर्ष तक होनी चाहिए। यह भर्ती चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, एमबीए (वित्त), या एसएएस/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए है, जिनके पास सरकारी सेवा में कम से कम 5 वर्ष का कार्य अनुभव हो।


वेतनमान

डिप्टी डायरेक्टर पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा, जो लेवल-11 के अनुसार 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत निर्धारित है। सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा, जो लेवल-10 के अंतर्गत आता है।


कैसे करें आवेदन?

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। इसके बाद फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ भरें और इसे  निदेशक (मानव संसाधन), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई), क्षेत्रीय कार्यालय, 6वीं मंजिल, ईस्ट ब्लॉक, स्वर्ण जयंती कॉम्प्लेक्स, मातृवनम के पास, अमीरपेट, हैदराबाद-500038 के पते पर भेज दें. 


आवेदन की अंतिम तिथि और लिंक

अभ्यर्थी इस भर्ती से जुड़ी जानकारी और आवेदन लिंक UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2024 है, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन करें और इस शानदार अवसर का लाभ उठाएं। UIDAI में नौकरी करने का यह मौका आपको देश के डिजिटल पहचान तंत्र से जुड़ने का विशेष अनुभव प्रदान करेगा।

Editor's Picks