बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Admission Alert: अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी में एडमिशन का आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन

अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय ने विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए कई नए अवसर प्रदान किए हैं। विश्वविद्यालय के बेंगलुरु और भोपाल कैंपस में विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Azim Premji University
Azim Premji University- फोटो : Azim Premji University

अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय ने दो वर्ष के पोस्टग्रेजुएट (पीजी) और चार वर्ष के अंडरग्रेजुएट (यूजी) प्रोग्राम्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें प्रमुख पीजी प्रोग्राम्स एमए एजुकेशन, एमए डेवलपमेंट, मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (एमपीएच) और एमए अर्ली चाइल्डहुड केयर एवं एजुकेशन शामिल हैं। स्नातक स्तर पर बीए ऑनर्स और बीएससी ऑनर्स जैसे पाठ्यक्रमों में भी एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये कार्यक्रम विश्वविद्यालय के बेंगलुरु और भोपाल कैंपस में संचालित किए जाएंगे।


भोपाल कैंपस में उपलब्ध कोर्सेज

भोपाल कैंपस में स्नातकोत्तर (पीजी) के दो वर्षीय कार्यक्रम में एमए एजुकेशन और एमपीएच (मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ) में एडमिशन लिया जा सकता है। इसके अलावा स्नातक (यूजी) के चार वर्षीय बीए ऑनर्स कार्यक्रम में अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास और समाज विज्ञान, और बीएससी ऑनर्स में बायोलॉजी उपलब्ध है।


बेंगलुरु कैंपस में उपलब्ध कोर्सेज

बेंगलुरु कैंपस में पीजी के दो वर्षीय कोर्स में एमए एजुकेशन, एमए अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन, एमए डेवलपमेंट स्टडीज और एमए इन इकोनॉमिक्स (अर्थशास्त्र) जैसे विकल्प हैं। यूजी स्तर पर चार वर्षीय बीए ऑनर्स प्रोग्राम में अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास, दर्शन, समाज विज्ञान, और फिलॉसफी, पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स में भी एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकता है।


कैसे करें आवेदन?

जो विद्यार्थी इन कार्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दिसंबर 2024 में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी 14 नवंबर तक आवेदन सबमिट कर सकते हैं।


इस अवसर का लाभ उठाएं

अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के ये प्रोग्राम शिक्षा, सामाजिक विकास, सार्वजनिक स्वास्थ्य और मानविकी में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं। 

Editor's Picks