रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर! नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने अप्रेंटिस के 5647 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 3 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लिकेशन फॉर्म रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है। इस भर्ती के तहत प्लंबर, कारपेंटर, वेल्डर, गैस कटर, फिटर, मैकेनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, और पाइप फिटर जैसे कई ट्रेड्स में भर्ती की जाएगी। भर्ती की पूरी जानकारी और पदों का विवरण देखने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन का लिंक चेक कर सकते हैं.
योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए कुछ जरूरी योग्यताएं तय की गई हैं:
-
शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए, जिसमें न्यूनतम 50% अंक हों। साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है। मेडिकल लैब टेक्नीशियन और रेडियोलॉजी टेक्नीशियन के पदों के लिए 12वीं पास योग्यता मांगी गई है।
-
आयु सीमा - आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 3 दिसंबर 2024 तक की जाएगी। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
बिना परीक्षा होगी भर्ती, मेरिट के आधार पर होगा चयन
इस भर्ती में चयन प्रक्रिया बेहद आसान है। उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधे मेरिट बेस पर किया जाएगा, जिसमें 10वीं और आईटीआई के अंकों का ध्यान रखा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को रेलवे के नियमानुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
कैसे करें आवेदन?
- वेबसाइट पर जाएं - सबसे पहले nfr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
- लिंक पर क्लिक करें - "Apprentice Recruitment 2024" लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।
- फॉर्म भरें - मांगी गई जानकारी को भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें - आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
- फॉर्म सबमिट करें - फॉर्म को दोबारा जांचने के बाद सबमिट करें और उसकी एक कॉपी भविष्य के लिए सेव कर लें।
इस भर्ती से संबंधित सभी जरूरी अपडेट और निर्देशों के लिए अभ्यर्थी nfr.indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं