इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) में नौकरी का सुनहरा अवसर आया है। ITBP ने सब-इंस्पेक्टर (SI), हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 14 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी यही है।
आईटीबीपी की यह भर्ती दूरसंचार विभाग में होगी। इस भर्ती के तहत कुल 526 पद भरे जाएंगे। जिसमें सब-इंस्पेक्टर (एसआई) दूरसंचार के 92 पद, हेड कांस्टेबल दूरसंचार के 383 पद और कांस्टेबल दूरसंचार के 51 पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास या संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। हालांकि, विस्तृत योग्यता भर्ती के विस्तृत विज्ञापन में दी जाएगी। उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदकों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित है। जिसके अनुसार सब-इंस्पेक्टर (SI) के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष। हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार ₹21,700 से ₹1,12,400 तक का वेतन मिलेगा। इसके साथ केंद्र सरकार के अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क भी निर्धारित है. सब-इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन के लिए ₹200 देने होंगे। हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के लिए ₹100 देने होंगे। महिलाओं, एससी/एसटी और एक्स-सर्विसमैन को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
आवेदन कैसे करें?
ITBP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
"Apply Online" विकल्प पर जाएं।
आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
आईटीबीपी का विस्तृत विज्ञापन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें और इस अवसर का लाभ उठाएं