बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Baba Siddique - जो भी सलमान की मदद करेगा'... बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा पोस्ट

 बाबा सिद्दीकी मर्डर केस

Baba Siddique - महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूरे महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मच गई है। इसी बीच बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात लौरेंस विश्नोई गैंग ने ली है। उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। विश्नोई गैंग के तरफ से उसके एक सदस्य ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। 

गैंग के सदस्य ने अपने पोस्ट में लिखा कि "ओ३म् जय श्री राम, जय भारत." पोस्ट में आगे लिखा गया है, जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था, जो निभाया मित्रता का धर्म था।""सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे। पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया। विश्नोई गैंग ने लिखा आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था ।


गैंग ने लिखा कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हम ने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत।

सलाम शहीदां नू  इसके अलावा पोस्ट में हैसटैग के साथ लैरेंस विश्नोई ग्रुप ,अनमोल विश्नोई और अंकित भादू शेरेवाला भी लिखा हुआ है। हालांकि अब तक पुलिस के तरफ से इस पोस्ट को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। वहीं बाबा सिद्दीकी के तीन हत्यारों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तीसरे की तलाश जारी है।  

बता दें कि एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या शनिवार यानि 12 अक्टूबर को अपराधियों ने मुबंई में कर दी। बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर उनको गोली मारी गई थी। हमलावरों ने उन पर तीन गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली उनके सीने पर और दो पेट में लगीं। घटना के तुरंत बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया था। बाबा सिद्दिकी का जुड़ाव बिहार से भी है। उनका पुस्तैनी घर बिहार के गोपालगंज जिले के माझा में है।
रितिक की रिपोर्ट 

Editor's Picks