बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bus Accident : खाई में बस गिरने से अब तक 36 यात्रियों की हुई मौत, युद्ध स्तर पर जारी है बचाव कार्य

यात्रियों से खचाखच भरी एक बस एक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने से कम से कम 36 यात्रियों की मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ है. हादसे में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई.

Bus Accident
Bus Accident- फोटो : Social Media

Bus Accident : यात्रियों से खचाखच भरी एक बस एक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने से कम से कम 36 यात्रियों की मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ है. हादसे में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा कम से कम पाँच लोग लापता हैं और 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को ऋषिकेश के एम्स में भेजा गया है. 


पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मरचूला के सल्ट इलाके में दुर्घटनास्थल पर हैं और बचाव अभियान जारी है. सूत्रों के अनुसार, बस में क्षमता से अधिक लोगों का सवार होना दुर्घटना का एक कारण हो सकता है. अल्मोड़ा के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. बस नैनी डांडा से रामनगर जा रही एक बस आज सुबह खाई में गिर गई. 


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने कुमाऊं मंडल के आयुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को निलंबित करने का भी आदेश दिया है।


मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने की बहुत दुखद खबर मिली है। जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।" उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, "दुर्घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालने और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं। जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं।"

Editor's Picks