बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Death Due to Mango : आम बना मौत का सबब, दो महिलाओं की मौत, अस्पताल में चल रहा आधा दर्जन का उपचार

आम को फलों का राजा कहा जाता है. ऐसे में आम खाना भी सबको पसंद आता है. लेकिन आम की गुठली से बने पकवान खाने से मौत हो जाए ऐसी खबर जरुर हैरान कर देगी.

Death Due to Mango
Death Due to Mango- फोटो : Social Media

Death Due to Mango : आम को फलों का राजा कहा जाता है. ऐसे में आम खाना भी सबको पसंद आता है. लेकिन आम की गुठली से बने पकवान खाने से मौत हो जाए ऐसी खबर जरुर हैरान कर देगी. ओडिशा के कंधमाल जिले में कथित तौर पर आम की गुठली से बना दलिया खाने से कम से कम दो महिलाओं की मौत हो गई और छह अन्य बीमार हो गईं. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 


बताया जा रहा है कि आम की गुठली का दलिया बनाया गया था जिसके खाने से यह दर्दनाक खबर सामने आई.  आम की गुठली का दलिया दूध या पानी में जई उबालकर बनाया जाता है.  कंधमाल जिले दरिंगबाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मंडीपांका गांव में ऐसी ही दलिया बनाई गई थी. 


गदापुर की सरपंच कुमारी मलिक ने बताया कि दो महिलाओं में से एक की मौत गुरुवार रात गजपति जिले के मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई, जहां उसका "दलिया खाने" के बाद इलाज चल रहा था। पंचायत सदस्य ने बताया कि एक अन्य महिला भी बीमार हो गई थी, शुक्रवार सुबह उसे एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।


स्वास्थ्य सुविधा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुब्रत दास ने बताया कि कथित तौर पर दलिया खाने से बीमार हुए छह अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर है। "सभी छह लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमें संदेह है कि वे फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार हुए हैं। उन्होंने कहा, "जांच पूरी होने के बाद बीमारी का सही कारण पता चल सकेगा।"

Editor's Picks