PATNA : पटना से सटे मसौढ़ी में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पूरा मामला मसौढ़ी के बैरागी बाग गांव के पास की है। जहां सड़क किनारे खेत में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। पूरा मामला प्रकाश में तब आया जब खेत में काम कर रहे कुछ लोगों ने एक महिला का शव को खेत में पड़ा देखा।
इसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा पूरे मामले की सूचना मसौढ़ी पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही मसौढ़ी थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादवेँदु दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।
थाना अध्यक्ष मसौढ़ी ने बताया कि प्रथम दृष्टि से यह प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कहीं और की गई है और बाद में शव को लाकर यहां पर फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पटना से सुजीत की रिपोर्ट