Fire crackers bursted: मंदिर में रखे पटाखों में विस्फोट से 154 लोग घायल, आठ की हालत गंभीर, मची अफरातफरी
नीलेश्वरम स्थित अनहुत्तम्बलम वीरकावु मंदिर में रखे पटाखों में विस्फोट होने से 154 लोग घायल हो गए। आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात हुई.

Fire crackers bursted: कासरगोड के नीलेश्वरम स्थित एक मंदिर में रखे पटाखों में विस्फोट होने से 154 लोग घायल हो गए। आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को नीलेश्वरम स्थित अनहुत्तम्बलम वीरकावु मंदिर में हुई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कालियाट्टू उत्सव के तहत मंदिर में रखे गए पटाखे फट गए।
बताया जा रहा है कि भंडारण कक्ष के पास फटे पटाखों से निकली चिंगारी से विस्फोट होने की आशंका है। जिला कलेक्टर इनबासेखर के ने मीडिया को बताया कि बिना अनुमति के पटाखे रखे गए थे और सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं किया गया था। पटाखा भंडारण कक्ष और पटाखे फोड़ने वाले स्थान के बीच पर्याप्त दूरी नहीं रखी गई थी।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मंदिर में केवल कम तीव्रता वाले पटाखे थे और इसलिए विस्फोट की तीव्रता कम थी। मंदिर के अधिकारी कथित तौर पर पुलिस हिरासत में हैं। संयोग से, यह दुर्घटना ऐसे समय हुई जब केरल सरकार आतिशबाजी के लिए लाए जा रहे नए नियमों में ढील देने के लिए केंद्र पर दबाव बना रही है।