N4N DESK : हमेशा अपने बयानों और कारनामों से सुर्ख़ियों में रहनेवाले बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा की अब तकनीक इतना बढ़ गया है की कुछ दिनों में बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे। सांसद इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा की पति-पत्नी एक ही बिस्तर पर सोते हैं। लेकिन एक दूसरे को देखने के बजाय मोबाइल से मोहब्बत करते हैं।
दरअसल सांसद जनार्दन मिश्रा मध्य प्रदेश के रीवा में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के डायमंड जुबली समारोह में कॉलेज के शिक्षकों, कर्मियों और छात्रों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी मंच पर मौजूद थे।
इस मौके पर सांसद ने कहा की अब शादियाँ ऑनलाइन होने लगी है। कहा की आपलोगों ने ही मोबाइल बनाया है, जिसने जिसने पति-पत्नी का एक-दूसरे के सामने मुंह करने की जगह, विपरीत दिशा में कर दिया है। बेड पर पति पत्नी विपरीत दिशा में मुंह करके सो जाते हैं और मोबाइल देखकर आह भरते हैं।
सांसद ने कहा की हमारी मानवता, हमारा प्रेम, हमारा सौहार्द्र, हमारा एकत्रीकरण किस प्रकार से बरकरार रहे, आज विज्ञान के सामने यह सबसे बढ़ी चुनौती है। आप इंजीनियरिंग के छात्र हैं, आप इसका समाधान कैसे निकालते हैं। आज आप सबके बीच यह प्रश्न मैं छोड़कर जा रहा हूं।