KATIHAR : अलग-अलग भाषा, अलग-अलग खानपान, अलग-अलग पोशाक के बावजूद भारत के एक प्रांत से दूसरे प्रान्त तक क्रिकेट को लेकर अलग ही जुनून है, इसलिए इस खेल को भारत का धर्म भी कहा जाता है और जब बात वर्ल्ड कप क्रिकेट की हो तो जुनून कुछ अलग ही अंदाज में दिखता है। पूरे बिहार का माहौल महापौर्व छठ के आस्था में डूबा हुआ है, इस बीच विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर कप भारत के नाम इसको लेकर लोक गायका प्रीति मिश्रा छठ मैया से संगीत के माध्यम से गुहार लगा रही है, प्रीति के साथ कटिहार के क्रिकेट प्रेमी भी भारत के जीत के लिए दुआ कर रहे हैं।
प्रीति मिश्रा बताती हैं कि बिहारियों के लिए छठ का माहौल है। ऐसे में हम बिहारियों की तरफ से यह प्रार्थना है कि विश्व कप में टीम इंडिया जीत हासिल करे। उन्होंने उम्मीद जाहिर की छठी माई के आशीर्वाद से भारत विश्व कप में जीत हासिल करेगी। इस दौरान उन्होंने विश्व कप और छठ को लेकर तैयार किए लोक गीत भी गाया, जिसके बोल यूं हैं।
देशवासियों का है अरमान... छठी मैया जीते हिन्दुस्तान...छठी मैया जीते हिन्दुस्तान...
कर दो कृपा छठी मैया... बढ़ जाए भारत की शान..
विनती करूं मैं दीनानाथ... विजय हो हिन्दुस्तान...
बता दें देश भर में रविवार को छठ पर्व का पहला अर्घ दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ उसी समय भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विश्व कप के खिताबी मुकाबले के लिए मैदान में आमने सामने होगी।