बिहार के लोगों पर गोवा के मुख्यमंत्री की विवादित टिप्पणी, भाजपा नेता ने बिहारी और प्रवासी मजदूर को बताया अपराध के लिए जिम्मेदार

बिहार के लोगों पर गोवा के मुख्यमंत्री की विवादित टिप्पणी,  भाजपा नेता ने बिहारी और प्रवासी मजदूर को बताया अपराध के लिए जिम्मेदार

पटना. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि तटीय राज्य में लगभग 90 प्रतिशत अपराध बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों के प्रवासी मजदूरों द्वारा किए जाते हैं. बिहार मूल सहित प्रवासियों को गोवा में अपराध की अधिकाधिक घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराने के कथित आरोपों पर अब बवाल मच गया है. सावंत ने 1 मई को पणजी में मजदूर दिवस समारोह में यह दावा किया था कि गोवा में 90 प्रतिशत अपराध की घटनाओं में पीछे बिहार और प्रवासी मूल के लोग जिम्मेदार हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में काम करने वाले हर प्रवासी मजदूर के पास राज्य सरकार द्वारा दिया गया श्रमिक कार्ड होना चाहिए. गोवा सरकार निजी, असंगठित और औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वालों को रोज़गार का रिकॉर्ड रखने के साथ-साथ इस श्रेणी के लिए कल्याणकारी उपायों का विस्तार करने के लिए लेबर कार्ड जारी करती है। 

सावंत ने कहा कि मजदूरों के विवरण को ट्रैक करना आवश्यक है क्योंकि "गोवा में अपराध करने के बाद, प्रवासी मजदूर अक्सर अपने राज्य लौट जाते हैं और उनका पता लगाना मुश्किल हो जाता है"। मुख्यमंत्री ने कहा कि "गोवा में लगभग 90 प्रतिशत अपराध बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों के प्रवासी मजदूरों द्वारा किए जाते हैं"। 

सावंत ने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए दो गैर सरकारी संगठनों को शामिल किया है कि सभी मजदूरों को कार्ड जारी किया जाए। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मजदूरों को कार्ड के लिए नामांकन की सुविधा जल्द ही ऑनलाइन कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एक बार सभी मजदूरों को कार्ड जारी कर दिए जाने के बाद डेटाबेस तक पहुंचना आसान हो जाएगा। सावंत ने कहा, "इससे पुलिस को मामलों की जांच करने और उन्हें ट्रैक करने में भी मदद मिलेगी।"

हालांकि उनके इस कथित दावे पर अब लोगों ने जमकर विरोध जताया है. विशेषकर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कई यूजर ने आपत्ति जताई है. उनके इस बयान को भ्रामक करार दिया है कि किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा ऐसा बयान देना अशोभनीय है. भाजपा नेता के इस बयान के बाद बिहार के लोगों सहित यहां के राजनीतिक दलों की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया आई है. 


Find Us on Facebook

Trending News