बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पौने तीन करोड़ अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं एक साल से इंतजार,कब होगी परीक्षा?

पौने तीन करोड़ अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं एक साल से इंतजार,कब होगी परीक्षा?

पटना : पौने तीन करोड़ परीक्षार्थी 1 साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वक्त कटते नहीं कट रहा है. गौरतलब है कि रेलवे ने एनटीपीसी में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी निकाली थी.

 वहीं रेलवे के द्वारा ही ग्रुप डी की परीक्षा के 103000 पदों के लिए आवेदन दिए गए थे लेकिन अभी तक कोई सूचना परीक्षार्थियों को उपलब्ध नहीं करवाया गया है. बता दें  कि इस परीक्षा को कंडक्ट करने के लिए कोई एजेंसी तक नहीं मिल रही है. रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के लिए बिहार सहित दूसरे प्रदेश के लाखों परीक्षार्थी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं.

इससे पहले रेलवे की परीक्षा टीसीएस लिया करती थी. आरआरबी पदाधिकारियों की माने तो इस परीक्षा के लिए एजेंसी नहीं मिलने की वजह से देरी हो रही है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा. 

आपको बता दें क रेलवे ने ग्रुप डी के एक लाख तीन हजार पदों के लिए आवेदन लिए थे. इसके भी एक साल गुजर गए. इस परीक्षा के लिए भी सवा करोड़ परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है लेकिन इस परीक्षा की भी तारीख अब तक नहीं घोषित की गई है.

Suggested News