बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण 100 बेड का प्री फैबरीकेटेड भवन, इन मरीजों को किया जाएगा भर्ती

आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण 100 बेड का प्री फैबरीकेटेड भवन, इन मरीजों को किया जाएगा भर्ती

PATNA : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर में 100 बेड का प्री फैबरीकेटेड भवन बनकर लगभग तैयार है। बीएमएसआईसीएल द्वारा अगले एक माह के अंदर भवन को अस्पताल प्रशासन को सौंप दिए जाने की उम्मीद है। नवनिर्मित प्री फैबरीकेटेड अस्पताल के बगल में 100 बेड का एक और प्री फैबरीकेटेड अस्पताल तैयार किया जाएगा, जिसे लेकर जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इन मरीजों को होगी सुविधा

 नवनिर्मित प्रीफैबरीकेटेड भवन में जहां मेडिसिन विभाग के मरीजों को भर्ती किया जाएगा। वही उसके बगल में बनने वाले 100 बेड के प्रीफैबरीकेटेड भवन में सुपर स्पेशलिटी विभाग के मरीजों को भर्ती कराया जाएगा। इस मौके पर अस्पताल  उपाधीक्षक और मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मेडिसिन विभाग में मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होने और मानसून के दिनों में मेडिसिन विभाग में होने वाले जलजमाव से अस्पताल में भर्ती मरीज और स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ती थी। उन्होंने बताया कि प्री फैबरीकेटेड भवन के बन जाने से इसका सीधा लाभ मरीज और उनके परिजनों को मिल सकेगा

Suggested News