भागलपुर में 107 शिक्षकों ने दिया इस्तीफा, कहा - नहीं करेंगे यह काम, एसीएस केके पाठक से है सीधा कनेक्शन

BHAGALPUR : बिहार के सरकारी शिक्षकों और शिक्षा विभाग के बीच जारी मतभेद कम होती नजर नहीं आ रही है। एक तरफ हर रोज जारी हो रहे नए आदेशों के विरोध में मंगलवार को तमाम शिक्षक संघ बड़े आंदोलन की तैयारी में है। वहीं दूसरी तरफ उससे पहले ही भागलपुर में 107 शिक्षकों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया दे दिया है। सभी शिक्षकों ने एक साथ एसडीएम को अपना इस्तीफा मेल कर दिया है।
इस्तीफे का बताया यह कारण
बताया जा रहा है कि बीएलओ का कार्य नहीं करने को लेकर सभी ने इस्तीफा दिया है। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक की ओर से कहा कहा गया है कि शिक्षकों से पढ़ाई लिखाई के अलावा कोई दूसरा काम नहीं लिया जाएगा। इसके बावजूद लगातार बीएलओ पद पर शिक्षकों की तैनाती कर दी जाती है।
शिक्षकों ने बताया कि शाम चार बजे के बाद बीएलओ के काम में लगा दिया जाता है। शिक्षकों का कहना है कि लगातार आंदोलन के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो हम सभी ने एक मत होकर अपना इस्तीफा बीएलओ पद से दे दिया।
दूसरे जिलों में भी इसी तरह का विरोध
शिक्षकों को अतिरिक्त कार्य में लगाए जाने का विरोध सिर्फ भागलपुर में ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों में भी देखा जा रहा है। ज्यादातर शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभाग अपने ही आदेश का पालन नहीं करवा पा रहा है।