बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश सरकार को चुनौती देने की तैयारी, 17 फरवरी से सभी नियोजित शिक्षकों ने अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने का कर दिया ऐलान

नीतीश सरकार को चुनौती देने की तैयारी, 17 फरवरी से सभी नियोजित शिक्षकों ने अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने का कर दिया ऐलान

पटना : नियोजित शिक्षक एक बार फिर से बिहार सरकार की मुसिबत बढ़ाने वाले हैं. चुनावी साल में नियोजित शिक्षकों ने नीतीश सरकार को घेरना का पूरा प्लान बना लिया है.

17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल
राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक के नियोजित शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक में इस फैसला हो गया है.नियोजित शिक्षकों को पुराना शिक्षकों की तरह वेतनमान दिलाने समेत कई मांगे है.

25 फरवरी से माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने 25 फरवरी से हड़ताल और तालाबंदी करने का निर्णय लिया है. मंगलवार को आपात बैठक में इस पर फैसला लिया गया. संघ राज्य कार्यकारिणी की आपात बैठक के बाद इस बात पर फैसला लिया गया कि राज्य सरकार सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं को लागू करने में विफल रही हैं.

चुनावी साल में नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से विपक्ष को एक बड़ा चुनावी मुद्दा हाथ लग सकता है. 


Suggested News