बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भीषण आंधी तूफान के बीच आगलगी की घटना में 17 घर जलकर हुए राख, मचा कोहराम

भीषण आंधी तूफान के बीच आगलगी की घटना में 17 घर जलकर हुए राख, मचा कोहराम

BANKA : प्रखंड के संझा-श्यामपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 चकजवाय गांव के मंडल टोले में रविवार की मध्य रात्रि आई भीषण आंधी तूफान के बीच आग लगने से 17 घर जलकर स्वाहा हो गए। वहीं इस आगलगी की घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार आगलगी का मुख्य कारण खाना बनाने के बाद चूल्हे में आग छोड़ देना बताया जा रहा है। अगलगी की सूचना पर जदयू अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुजफ्फर ने सर्वप्रथम इसकी सूचना रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन एवं अग्निशामक यंत्र विभाग को दी। बांका, बाराहाट एवं निकट पड़ोसी भागलपुर जिले के जगदीशपुर से आई तीन अग्निशामक यंत्र के माध्यम से आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया गया। 

पीड़ित परिजनों ने बताया कि दमकल को आने में कुछ विलंब होने की वजह से सभी 17 घर जलकर राख हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार की अहले सुबह बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, अंचल राजस्व पदाधिकारी प्रशांत कुमार झा, हल्का राजस्व पदाधिकारी गुड्डू कुमार राम, उत्तरी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, गृह पंचायत मुखिया आशा देवी, मुखिया प्रतिनिधि परशुराम मंडल, मोहम्मद मुजफ्फर मोहम्मद रहमान आदि ने पहुंचकर जायजा लेने पहुंचे हुए हैं। 

सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया है कि आग लगने से गांव के 17 घर जलकर बुरी तरह से नष्ट हो गया है। अग्नि पीड़ितों के बीच तत्काल राहत सामग्री के रूप में प्लास्टिक, सूखा राहत सामग्री, सामुदायिक किचन की व्यवस्था, मेडिकल टीम का कैंपिंग, पीएचईडी विभाग द्वारा टैंकर से पानी की सप्लाई आदि की व्यवस्था युद्ध स्तर पर कराई जा रही है। आग लगने से 17 घर के करीब सौ बड़े, छोटे, बड़े बुजुर्ग प्रभावित हुए हैं। जिसे खाने पीने सहित अन्य खाद्य सामग्री से लेकर पेयजल रहने का आशियाना आदि की अस्थाई व्यवस्था कराई जा रही है।

 आग लगने से तेतरी देवी, अलता देवी, सुलेखा देवी, पगली देवी, बबीता देवी, सुमित्रा देवी, जितनी देवी, कल्याणी, रिंकू, मौसम, सविता, संगीता, पुतुल, चांदनी, बताशो, काजल, गौरी देवी सहित 17 परिवारों का घर जलकर स्वाहा हो गया है। अगलगी में संगीता देवी के घर में रखे 40 हजार रुपए, पुतुल देवी के घर में रखे 20 हजार एवं सुलेखा देवी के घर में रखे 8 हजार रुपए जल जाने की खबर है। 

आग लगने में सभी 17 घर वाले का कच्चे का मकान, अल्बेस्टर का छत, बर्तन, कपड़ा, घर में रखे अनाज सहित सभी खाद्य सामग्री आदि जलकर नष्ट हो गया है। वहीं आग की चपेट में आने से 3 बकरी की भी झुलस कर मौत होने की खबर है। वहीं सुबह-सुबह आगलगी की घटना को लेकर आसपास के कई गांव के लोग सैकड़ों की संख्या में चकजवाय गांव पहुंचकर अग्नि पीड़ितों को ढाढस बंधाते हुए एवं सहयोग प्रदान करने के लिए कैंप कर रहे हैं।

Suggested News