Bihar Industrial park: पटना में यहां बनेंगा इंडस्ट्रियल पार्क, 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, बियाडा ने दिया 538 एकड़ जमीन

Bihar Industrial park: पटना में इंडस्ट्रियल पार्क बनाएगा जाएहा। जिसके लिए हरी झंडी मिल गई है। इंडस्ट्रियल पार्क बनने से 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। पढ़िए आगे...

 Bihar Industrial park
Bihar Industrial park- फोटो : social media

 Bihar Industrial park: बिहार में औद्योगिक विकास को रफ्तार देने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पटना के नौबतपुर और गया में दो बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दी गई है। जिससे राज्य में निवेश और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के द्वारा कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के लोगों को यह बड़ी खुशखबरी मिली है। इन औद्योगिक प्रोजेक्ट्स की मंजूरी मिलने से रोजगार के कई अवसर प्राप्त होंगे।  

नौबतपुर में बनाएगा इंडस्ट्रियल पार्क 

नौबतपुर में पहले शराबबंदी के पूर्व एक बड़ी बियर फैक्ट्री चल रही थी। जिसे मानव संसाधन और जल आपूर्ति की दृष्टि से एक अनुकूल स्थान माना गया था। अब इसी क्षेत्र में बियाडा द्वारा 538 एकड़ भूमि पर औद्योगिक हब विकसित करने का प्रस्ताव है। नौबतपुर की सबसे बड़ी खासियत है स्थान की अनुकूलता- नौबतपुर की जमीन खाली है और यह पटना रिंग रोड व बिहटा-आरा-सासाराम फोर-लेन से जुड़ा हुआ है। माल ढुलाई और परिवहन में आसानी होगी। बिहटा ड्राईपोर्ट सिर्फ 15 किमी दूर है। वहीं नौबतपुर की दूसरी बड़ी खासियत है कि वहां उद्योगों के लिए अवसर बहुत हैं। इलाके में खाद्य प्रसंस्करण, पेय पदार्थ, लेदर और कपड़ा उद्योगों की भारी संभावना है। जल की उपलब्धता पहले से जांची जा चुकी है।

गया में आधुनिक औद्योगिक टाउनशिप  

वहीं दूसरी ओर गया जिले में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने एक एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप को मंजूरी दे दी है। यह परियोजना 16000 करोड़ रुपए के निवेश से विकसित की जाएगी और इसमें लगभग 1.10 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। गया में आधुनिक औद्योगिक टाउनशिप से कई फायदे हैं। इस टाउनशिप से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 1 लाख से अधिक रोजगार, जिनमें 10,000 सीधी नियुक्तियां शामिल होंगी। इसमें 100 से अधिक छोटे-बड़े उद्योग लगेंगे। 

Nsmch
NIHER

रोजगार का मिलेगा अवसर 

जिससे स्थानीय व्यापार और छोटे कारोबारियों को बढ़ावा मिलेगा। यह क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे और जलमार्ग नेटवर्क से जुड़ा होगा। बिहटा-दनियावां-सरमेरा रोड और पटना रिंग रोड जैसी प्रमुख सड़कों से कनेक्टिविटी मिलेगी। इन दोनों परियोजनाओं से बिहार के औद्योगिक नक्शे में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है। राज्य सरकार की कोशिश है कि इन परियोजनाओं के जरिए स्थानीय युवाओं को रोजगार, निवेशकों को अवसर, और प्रदेश को विकास की नई दिशा दी जाए।