मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज के बीच नहीं दौड़ेंगी 17 गाड़ियाँ, देर से चलेंगी कई गाड़ियाँ

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के प. चंपारण के बगहा-नरकटियागंज रेलखंड के खरपोखरा व भैरोगंज स्टेशन के मध्य आठ किमी लंबी रेललाइन पर होने वाले दोहरीकरण कार्य को लेकर आज से नरकटियागंज रेलखंड पर 17 एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चलेंगी. आज से 30 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जायेगा. इस दौरान सीआरएस नई रेललाइन का जायजा लेंगे. मुजफ्फरपुर से 28 से 30 मई तक खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- छपरा- गोरखपुर के रास्ते चलेगी. आनंद विहार टर्मिनस से 28 से तीन मई तक खुलने वाली 12558 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस गोरखपुर- छपरा- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी. गांधीधाम से 26 मई को खुलने वाली 09451 गांधीधाम- भागलपुर एक्सप्रेस गोरखपुर- छपरा- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी. भागलपुर से 29 मई को खुलने वाली 09452 भागलपुर- गांधीधाम एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर- छपरा- गोरखपुर के रास्ते चलेगी.

दोहरीकरण के चलते रद्द हुईं 17 ट्रेनें

मुजफ्फरपुर से 29 मई को खुलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर- देहरादून राप्तिगंगा एक्सप्रेस व देहरादून से 27 मई को खुलने वाली 15002 देहरादून- मुजफ्फरपुर राप्तिगंगा एक्सप्रेस भी छपरा के रास्ते चलेगी. दरभंगा से 28 से 30 मई तक खुलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस एवं अमृतसर से 27 से 29 मई तक खुलने वाली 15212 अमृतसर- दरभंगा जननायक एक्सप्रेस भी छपरा रूट से चलेगी. 

कटिहार से 29 मई को खुलने वाली 15705 कटिहार - दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस व दिल्ली से 30 मई को खुलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस छपरा से चलेगी. बांद्रा टर्मिनल से 28 मई को खुलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनल- बरौनी अवध एक्सप्रेस व बरौनी से 30 मई को खुलने वाली 19038 बरौनी- बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस छपरा से चलेगी.

Nsmch