बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार मे गरीब सवर्णों के लिए एमबीबीएस की 190 सीटें बढ़ीं, पीएमसीएच को 30 सीटें

बिहार मे गरीब सवर्णों के लिए एमबीबीएस की 190 सीटें बढ़ीं, पीएमसीएच को 30 सीटें

PATNA : बिहार के सभी नौ सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ा दी गयी हैं। सत्र 2019-20 के लिए अब बढ़ी हुई सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। एमसीआई ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। देशभर के मेडिकल कॉलेजों की सीटें बढ़ी हैं इनमें बिहार के नौ मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं। गरीब सवर्ण आरक्षण कोटे के तहत सीटों में बढ़ोत्तरी की गई है।

बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में 10 फीसदी सीटों की बढ़ोतरी हुई है। नौ मेडिकल कॉलेजों को मिलाकर कुल 190 सीटें बढ़ी हैं। इस सत्र में अब बढ़ी हुई सीटों पर नामांकन होगा।

बिहार में अभी तक एमबीबीएस कोर्स के नौ मेडिकल कॉलेज और बीडीएस कोर्स के एक डेंटल कॉलेज मिलाकर 990 सीटों पर नामांकन लिये जा रहे थे लेकिन अब इसकी संख्या 1180 हो गयी है।

 इसमें सबसे ज्यादा पीएमसीएच में 30 सीटें बढ़ाई गयी हैं। अब पीएमसीएच में150 की जगह 180 सीटों पर नामांकन लिये जायेंगे। 

इसके अलावा बाकी आठ मेडिकल कॉलेजों में 20-20 सीटें बढ़ाई गयी हैं। बता दें कि देशभर में एमबीबीएस की  लगभग चार हजार सीटें बढ़ी हैं। एमसीआई ने इस संबंध में सूचना जारी की है।


Suggested News