बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गंडक बराज से छोड़ा गया 2.93 लाख क्यूसेक पानी, कई गांवों में घुसा नदी का पानी, डूब गया एसएसबी कैंप

गंडक बराज से छोड़ा गया 2.93 लाख क्यूसेक पानी, कई गांवों में घुसा नदी का पानी, डूब गया एसएसबी कैंप

BETIYA : प•चम्पारण के वाल्मिकीनगर गंडक बराज से आज सुबह 2लाख 93 हजार क्यूसेक से अधिक पानी गंडक नदी के निचले भाग मे प्रवाहित किया गया। जिससे गंडक नदी के किनारे स्थित दर्जनो गावों को खाली करा ऊपर भेजा गया । सिकरहना ,पंडई, सिंगहा और सुखड़ा नदी ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। लगभग 20 से गांव से ज्यादा गांव प्रभावित है। 

इन गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा

बलुवाहावा, डुमरी,सिंघाई, सेवरही बरवा, चंपापुर,पथरी, सन्तपुर नौका टोला,चमरदिहया बरगावं,और बलुआ और दर्जनों गाँव बाढ़ के पानी से प्रभावित है।इन सभी गाँवो का प्रखंड व जिला मुख्यालय से सपर्क टूट गया है। 

वहीं बगहा 2 स्थित एसएसबी कैंप मे एक बार फिर गंडक नदी का पानी प्रवेश कर गया है। जिससे आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया। लगातार नेपाल की तराई व जिले मे तीन दिन से बारिश होने से जिले की जनता भयभीत है। कई जगह 05 फीट पानी को पार कर  के आना पड़ रहा है । गांव टापू में तब्दील हो गया है।मवेशियो का चारा भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

Suggested News