बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के इन चार नए इलाकों में कोरोना की एंट्री, 200 पहुंचा राजधानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

पटना के इन चार नए इलाकों में कोरोना की एंट्री, 200 पहुंचा राजधानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

पटना : राजधानी पटना में कोरोना नए इलाकों में पांव पसारता जा रहा है.पटना में रविवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये चारों पटना के अलग अलग इलाकों के रहने वाले हैं.

रविवार को पटना के उन इलाको में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जहां अबत तक कोरोना के मरीज नहीं मिले थे. इस तरह 64 दिनों में पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 पहुंच गई है.  पटना में रविवार को जो कोरोना संक्रमित मिले हैं वो संपतचक बैरिया, एक दीदारगंज,एक कुम्हरार और एक मंदिरी को रहने वाला है. इसमें दीदारगंज,एक कुम्हरार और मंदिरी पूरी तरह से नए इलाके हैं.सिविल सर्जन के मुताबिक चारों प्रवासी श्रमिक हैं और अलग अलग राज्यों से पटना आए हैं.

बता दें कि बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2574 पर पहुंच गई है.रविवार की शाम 63 नए संक्रमित मामले मिले।इसके बाद संख्या 2574 पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें----मोतिहारी डीएम को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर दिया गया है थ्रेट

Suggested News