22 वर्षीय विवाहित की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दहेज के लिए हत्या किए जाने का जताया जा रहा अंदेशा

MASAURHI : धनरूआ थाना के चकरमल गांव की एक 22 वर्षीया विवाहिता पवन पासवान की पत्नी चांदनी देवी( 22) की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी।मृतका के गले पर काला निशान पाया गया है।इससे ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि उसकी मौत गले में फंदा डालने से हुयी है।इसबीच धनरूआ पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये पटना भेज दिया है।

इधर सूचना पाकर मृतका के मायके वाले धनरूआ थाना पहुंचे और पुलिस से शिकायत की है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिये लड़की के गले में फंदा डाल हत्या कर दिया है।पुरे मामले में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है,लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई लिखित शिकायत नही दि गई है। मायके वाले अंतिम संस्कार के बाद आकर लिखित देने की बात कहे है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस लिखित मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।हालांकि उन्होने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

मौत से पहले रविवार को पति से हुआ था झगड़ा

घटना के विषय में बताया जाता है कि मृतका चांदनी देवी का रविवार की दोपहर धनरूआ के बीर मे आयोजित मेला देखने जाने को लेकर अपने पति पवन पासवान से विवाद हुआ था।इधर रात में चांदनी का शव अपने कमरे में पाया गया।मृतका के गले पर काला रंग का गहरा दाग पाया गया है।जिससे ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि गले में फंदा डालने से उसकी मौत हुई है।मृतका के परिजनों का आरोप है कि पति से झगड़ा करने के बाद ही उनकी बेटी ने अपने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया है।हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Nsmch