बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में एक साथ 18 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप, 5 पॉजिटिव मरीजों की कोई हिस्ट्री ही नहीं

पटना में एक साथ 18 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप, 5 पॉजिटिव मरीजों की कोई हिस्ट्री ही नहीं

पटना : राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. पटना में शुक्रवार को एक साथ 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है.

18 कोरोना संक्रमितों में से 11 नौबतपुर, 5 मसौढ़ी और 2 बेलछी के हैं. मसौढ़ी के संक्रमितों में से चार महिलाएं और एक 10 साल का बच्चा भी है.जबकि नौबतपुर में तीन बच्चों में कोरोना का संक्रमण मिला है. वहीं बेलछी के दोनों कोरोना संक्रमित पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.इनकी उम्र 55 और 40 साल बताई गई है और ये दोनों प्रवासी मजदूर हैं.अब पटना में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 273 हो गई है.


मसौढ़ी के 5 कोरोना संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं
मसौढ़ी के तिनेरी गांव में मां-बेटा समेत पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गांव में कोरोना फैलने की आशंका से दहशत में हैं. पॉजिटिव मरीजों में एक महिला उसके 10 साल के बेटे अलावा तीन महिलाओं शामिल हैं. 

इन पांचों की न तो कोई ट्रेवल हिस्ट्री है और ना ही इनका प्रवासी मजदूरों से कोई ताल्लुक है. ऐसे में प्रशासन परेशान है कि आखिर इन पांचों तक कोरोना का संक्रमण पहुंचा कैसे?


Suggested News