भागलपुर में पोखर में डूबने से 3 वर्षीय बच्चे की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BHAGALPUR : जिले में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ कहलगांव थाना क्षेत्र के ओगरी गांव में पोखर में डूबने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक बालक की पहचान ओगरी गांव के भावेश कुमार का पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में हुई है। 


घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि कल देर शाम  मृतक बालक की मां खेत पर जा रही थी तो उसके पीछे  पड़ गया और किसी तरह पोखर में जा पहुंचा। थोड़ी देर बाद जब घरवालों ने ऋषभ की खोजबीन करने लगे तब वह पोखर में दिखा। 

Nsmch

परिजन पोखर से निकालकर उसे आनन-फानन में पास के अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही कहलगांव थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट