बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एच 3 एन 2 से निपटने के लिए पटना एम्स में 30 बेड का वार्ड तैयार,पटना जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को दिए सख्त निर्देश

एच 3 एन 2 से निपटने के लिए पटना एम्स में 30 बेड का वार्ड तैयार,पटना जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को दिए सख्त निर्देश

PATNA :  एच 3 एन 2 के मामले देशभर में लगातार बढ़ोतरी  को देखते हुए केंद्र ने सभी राज्यों को इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. बीते दिनों पटना में एक महिला एच 3 एन 2  की संदिग्ध मरीज मिली. ऐसे में एच 3 एन 2 इनफ्लुएंजा वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पटना एम्स पूरी तरह तैयार हो गया है. एम्स के डायरेक्टर जीके पॉल ने एम्स के वरीय पदाधिकारियों और चिकित्सकों के साथ इसको लेकर सोमवार को एक हाई लेवल बैठक की है.

 एच एन 2 इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर जयादा पैनिक होने की अव्सय्कता नहीं है इसकी जानकारी देते हुए पटना एम्स के निदेशक डॉ जी के पॉल ने बताया है की एच 3एन 2 इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर पटना एमस पूरी तरह से तैयार है यहाँ 30  बेड को तैयार किया गया है,जैसे ही कोई मरीज आता है ये फंगसनल कर दिया जाएगा ,मरीज को आइसोलेट कर दिया जाएगा ,डॉ पॉल ने कहा ये कोविंड से मिलता जुलता संक्रमण है ,ये अधिक संक्रामक है लेकिन सिवियरिटी कम है इसलिए  किसी को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है ,यहाँ टेस्टिंग किट उपलब्ध है जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आइसोलेट कर लिया जाएगा,

 वहीं एच 3 एन 2  इन्फ्लुएंजा वायरस के प्रकोप पर पटना एम्स के सुपरिटेंडेंट डॉ सी एम सिंह   ने बतलाया कोरोना के वैक्सीन और इन्फ्लुएंजा के वैक्सीन अलग है इन्फ्लुएंजा सामान्य फ्लू है और फ्लू वैक्सीन आसानी से मार्केट में उपलब्ध है ,सबो को फ्लू वैक्सीन लेने की जरुरत नहीं है ,जो हेल्थ केयर वर्कर और सस्पेक्टेड लोगो के संपर्क में कार्यरत है उन्हें ये वैक्सीन लेनी चाहिए। बहरहाल, एच 3 एन 2  इन्फ्लुएंजा वायरस के संक्रमण को लेकर पटना जिलाधिकारी डॉ चंदशेखर  ने सिविल सर्जन को  स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है 

Suggested News