बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

KISHANGANJ NEWS : 32 घरों में लगी भीषण आग, लाखों की सम्पत्ति जलकर राख

KISHANGANJ NEWS : 32 घरों में लगी भीषण आग, लाखों की सम्पत्ति जलकर राख

KISHANGANJ : किशनगंज थाना क्षेत्र के हालामाला पंचायत के नया बस्ती गांव में खाना बनाने वाले चूल्हे से आग लग गई, जिससे 32 घर जल कर राख हो गए, घटना मंगलवार की दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिमा के घर में अचानक आग लग गई, इसके बाद आग की लपटे तेजी से फैलती चली गई, आग की लपटें फैलते फैलते पूरे गाँव मे फैल गई और 32 घरों को पूरी तरह जला कर राख कर दिया, आग की सूचना किशनगंज सीओ समीर कुमार को दी गई. 

उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशनगंज से फायर बिग्रेड की गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा, फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा जबतक आग पर काबू पाया. तबतक 32 घर जल चुका था, जलनेवाले घरों में कुर्बान, जाकिर, मजहरुल, सहाबुल, धन दास, राम कुमार, शाहिद, शोएब, सज्जाद, अफसरी, कुकरा, नजमुन निशा, रहीमा, मुस्लिमा, दलकछु आदि लोगों का घर शामिल है, सभी पीड़ितों के घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़े, गहने पूरी तरह जल गए, 

घटनास्थल पर किशनगंज सीओ समीर कुमार अपने दल सीआई अजय कुमार सिंह, सत्यनारायण, पशुपति कुमार, इस्लामुद्दीन के साथ पहुँच कर सभी पीड़ित परिवार को 9800 रुपए की सहायता राशि प्रदान किया, घटना के समय हालामाला पंचायत के मुखिया इसहाक आलम, हालामाला मुखिया प्रत्याशी हेशाम नजिर, हालामाला पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी प्रदीप कुमार कुमार ठाकुर, मुखिया प्रत्याशी इंतखाब आलम, पैक्स चेयरमैन शौकत आलम, बाबुल अख्तर, शब्बीर आलम, गाछपाड़ा मुखिया नूर मोहम्मद, बेलवा मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद फैयाज आलम, समाजसेवी मो,अनवर आलम आदि ने पीड़ितों को सांत्वना दिया एवं हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है. 

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट 

Suggested News