बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अवध आसाम एक्सप्रेस से अपहृत बच्चे को बरामद करने वाले आरपीएफ और जीआरपी की टीम को 5000 का इनाम

अवध आसाम एक्सप्रेस से अपहृत बच्चे को बरामद करने वाले आरपीएफ और जीआरपी की टीम को 5000 का इनाम

CHHAPRA : बीते 29 जून को अवध आसाम एक्सप्रेस 5909 अप से अपहरण करके ले जाए जा रहे बच्चे को बरामद करने वाली आरपीएफ और जीआरपी के टीम को  मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी ने 5000 का इनाम दिया है। 

इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय और जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि टीम में शामिल आरपीएफ के उप निरीक्षक अबूफरहान, मर्याद सिंह, उमेश चंद्र यादव, जीआरपी के कौशल रजक ,अजय पासवान और आशीत कुमार समेत दोनों सुरक्षा एजेंसियों के छपरा जंक्शन के हेड को यह पुरस्कार दिया गया है। 

आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय को 1600 का इनाम , इसी तरह अबूफरहान को 800, मर्याद सिंह को 400 ,उमेश चंद यादव को 350, जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को 800, कौशल रजक डीपीसी को 350, कांस्टेबल अजय पासवान को 350 ,आशीत कुमार को ₹350 का नगद इनाम दिया गया है। 

इनाम मिलने के बाद अधिकारियों और टीम में शामिल तमाम पुलिसकर्मियों ने मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी को धन्यवाद दिया है और कहा है कि इससे कार्य करने की क्षमता बढ़ेगी तथा कार्य के प्रति उत्साह भी बना रहेगा।

Suggested News