बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुहर्रम का जुलूस निकालने पर 72 लोगों पर मुकदमा, 8 गिरफ्तार, दारोगा और सिपाही सस्पेंड

मुहर्रम का जुलूस निकालने पर 72 लोगों पर मुकदमा, 8 गिरफ्तार, दारोगा और सिपाही सस्पेंड

KUSHINAGAR : जिले में कोरोना महामारी के कारण धार्मिक आयोजनो पर लगे रोक के बावजूद मुहर्रम  का जुलूस निकालना लोगों को महंगा पड़ गया. इस मामले को लेकर 12 नामजद और 60 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीँ 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी लोगों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. उधर इस मामले में एक सब इन्सपेक्टर और सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. 

बताया जा रहा है की कुशीनगर के थाना सेवरही अन्तर्गत ग्राम पिपरा मुस्तकील अगरवा में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग अपने-अपने हाथों में लाठी- डंडे लेकर मोहर्रम सम्बन्धी सामान लेकर खेल- तमाशा करने हेतु एकत्रित हो गये. इसका फोटो तथा जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

इसका संज्ञान लेते हुए कुशीनगर के एस पी विनोद मिश्रा ने कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया. इसके बाद लॉक डाउन संबंधी आदेशों/निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में थाना सेवरही में मु0अ0सं0 180/20 धारा 188,269,270 भादवि व धारा 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम तथा धारा 3 महामारी अधिनियम बनाम 12 नामजद व 60 अज्ञात के विरुध्द अभियोग पंजीकृत कर लिया गया व छापेमारी करते हुए 08 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. 

एस पी ने इस प्रकरण में उस हल्का के सब इन्सपेक्टर सजनु यादव तथा हल्का आरक्षी वीरेन्द्र खरवार को कर्तव्यपालन में लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा करते हुए निलम्बित कर दिया. 

कुशीनगर से विद्या बाबा की रिपोर्ट 


Suggested News