सीवान में धूमधाम से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस,जश्न -ए-आजादी पर आयोजित हुआ संस्कृतिक कार्यक्रम

सीवान -देश में आज हर जगह स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं सीवान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गाया. शहर से लेकर गांवों तक में जश्न की धूम रही. हर तरफ तिरंगा ही तिरंगा नजर आ रहा था. देशभक्ति गीत गूंजते रहे.मुख्य समारोह का आयोजन गांधी मैदान में किया गया. आन बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने गांधी मैदान में झंडा फहराया. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी शैलेष कुमार सिंहा ने खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया. पुलिस के जवानों, एनसीसी, स्काउट-गाइड और स्कूली बच्चों की परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान कड़ी धूप के बीच लोग डटे रहे और स्वतंत्रता का जश्न देखने के लिए मैदान में जमे रहे.
ध्वजारोहण के बाद प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता ने बिहार सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के समुचित विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं.
गांधी मैदान के बाद समाहरणालय में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया. वहीं पुलिस लाइन में शैलेष कुमार सिंहा ने झंड़ा फहराया.
जिलाधिकारी आवास पर डीएम ने पहले झंडा फहराया . तो आर्य कन्या स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया. आर्यकन्या की दसवीं की छात्रा आकांक्षा ने बताया कि देश को आजाद हुए 77 साल पूरे हो गए. देश की आज़ादी में कई लोगों ने अपनी जान दी है. जब भी हम उनके बारे में बात करते है हमारा सीना गर्व से फूल जाता है.
स्वतंत्रता दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी आजादी की लड़ाई में अपना सब कुछ न्योछावर कर देने वालों के प्रति कृतज्ञता जाहिर की गई.