GOPALGANJ : शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्ची जख्मी हो गई। वहीं बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। हादसे के बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के हजियापुर मुसहर टोली निवासी भीम रावत की आठ वर्षीय पुत्री कविता कुमारी शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप किसी कार्य से गई थी। इस दौरान ब्लॉक मोड़ के समीप छठ घाट के पास एक अनियंत्रित बाइक सवार ने बच्ची को धक्का मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार पर सवार दो युवक भी जख्मी हो गए।
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जख्मी बच्ची व नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी अंकित कुमार सहित दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने आठ वर्षीय बच्ची कविता कुमारी को मृत घोषित कर दिया।
वहीं जख्मी बाइक चालक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हादसे के बाद मृतक बच्ची के स्वजन सदर अस्पताल पहुंच कर चीत्कार मार कर रोने बिलखने लगे। वहीं पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट