महाबोधि मंदिर के पास बहुत जल्द फहराया जायेगा 80 फीट ऊँचा तिरंगा, तैयारियां पूरी

GAYA : देश के बड़े सरकारी संस्थानों के बाहर आपको तिरंगा झंडा लहराते दिख जाएंगे l चाहे वह रेलवे स्टेशन हो, एयरपोर्ट हो या फिर यूनिवर्सिटी l लेकिन अब प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और पर्यटन स्थल के पास भी तिरंगा झंडा लगाने की तैयारियां चल रही है l
इसी कड़ी में बिहार के गया जिले के बोधगया में महाबोधि मंदिर के सामने चौराहे पर बने गोलंबर के पास 80 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने के लिए कार्य योजना तैयार कर लिया गया है l उम्मीद है जल्द से जल्द बोधगया में तिरंगा लहराने लगेगा l
इस सम्बन्ध में बोधगया नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय मांझी ने बताया कि महाबोधि मंदिर के सामने चौराहा पर बने गोलंबर में 80 फीट ऊँचा तिरंगा झंडा फहराने के सम्बन्ध में जो भी औपचारिकता थी उसे पूरा कर लिया गया है l
गया जिला पदाधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण के बाद तिथि की घोषणा भी कर दी जाएगी l उन्होंने कहा कि नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से इसे पारित कर दिया गया है l राशि भी मुक्त कर दिया गया है l जिला प्रशासन के सहमती के बाद इस कम को पूरा कर लिया जायेगा l
बोधगया से संतोष की रिपोर्ट