बिहार के 8 हजार मुखिया जी अब लड़ेंगे कोरोना से, वायरस के संक्रमण रोकने और बचाव को लेकर मुख्य सचिव करेंगे बात


PATNA  : कोरोना संक्रमन को रोकने के लिए अब गांव-गांव में कोरेटिन सेंटर बनेगा। इसके लिए गांव के मुखिया से बात कर उन्हें यह जिम्मेवारी दी जायेगी। यह जानकारी राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने दी है। 

उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने में गांव में कोरेटिन सेंटर बनाकर वहीं इस वायरस से संक्रमित लोगों को रखना एक कारगर और असरदार तरीका होगा। 

दीपक कुमार ने कहा आज शाम वे वीडियकॉंफ्रेंसिग के जरिए बिहार के सभी मुखिया के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक के दौरान उनसे गांव में कोरेटिन सेंटर बनाने को लेकर बातचीत की जाय़ेगी। 

गांव में कोरेटिन सेंटर बन जाने जहां इस वायरस से संक्रमित लोगों को तुरंत इलाज की व्यवस्था मिल जायेगी। वहीं इसका संक्रमण बढ़ने का खतरा भी कम हो जायेगा। 

बता दे बिहार में तकरीबन 8 हजार मुखिया है। जिनसे बात कर उन्हें यह जिम्मेवारी दी जा सकती है। 

पटना से प्रणव की रिपोर्ट