GOPALGANJ : जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के कन्हैया चौक के पास दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक जख्मी हो गया। जख्मी युवक ने आरोप लगाया की दो लाख रंगदारी नही देने के कारण गोली मार दी गई है। फिलहाल जख्मी युवक को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। जख्मी युवक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव निवासी शंकर यादव के बेटा आशीष कुमार के रूप में की गई।
दरअसल घटना के संदर्भ में जख्मी युवक आशीष कुमार ने बताया कि वह अपना ऑटो लेकर अपने गांव से गोपालगंज किसी काम के सिलसिले आ रहा था। इसी बीच वह जैसे ही कन्हैया चौक के पास पहुंचा ही था की तभी बाइक सवार दो नामजद ने उसके पैर में गोली मार दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर के देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जख्मी युवक ने बताया कि आरोपियों ने रंगदारी में दो लाख रुपए की मांग की गई थी। रंगदारी नही देने पर गोली मार दी गई।
दो दिन बाद होनेवाली है सगाई
बताया जाता है कि जख्मी युवक की सगाई परसो होने वाली है।इस संदर्भ में कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की दो पक्षों में पैसे के लेनदेन में विवाद हुआ था। गोली बारी के मामला झूठा है। किसी तरह की कोई गोलीबारी नही हुई है। मारपीट में युवक जख्मी हुआ है। दूसरे पक्ष के युवक भी जख्मी है। जिसका इलाज चल रहा है। अभी तक किसी तरफ से कोई आवेदन नही प्राप्त हुआ है। प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
REPORT - MANAN AHMAD