बिहार के नवादा से दर्दनाक खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां तेज रफ्तार दो गाड़ी की टक्कर में चार लोग जख्मी हो गए हैं। थाना प्रभारी विनय कुमार ने मौके पर पहुंचकर सभी जख्मी को सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
घटना नवादा जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के जोगन मोड़ के समीप हुआ है, जहां ऑटो और बस की टक्कर में ऑटो पर सवार चार लोग जख्मी हो गये।जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान नावाडीह निवासी बूंदी चौधरी का पुत्र विजय कुमार व सूरज मांझी का पुत्र चमरू मांझी, चरौल गांव निवासी शंभू पासवान एवं उनकी पत्नी मालती देवी शामिल है। थाना प्रभारी विनय कुमार में फंसे लोगों को तुरंत गोद में उठाकर अस्पताल भेजा है। जोरदार टक्कर में टेंपो में कुछ लोग फंस गए थे उसे बाहर निकाला है। थाना प्रभारी की बहादुरी भी देखने को मिली है।
बताया जा रहा है कि सभी लोग ऑटो पर बैठकर अपने-अपने घर जा रहे थे, तभी कौवाकोल से आ रही तेज रफ्तार बस में ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे चार लोग जख्मी हुए हैं। फिलहाल घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा