मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान एक अपराधी की हुई मौत, पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 को लगी थी गोली

MUZAFFARPUR : जिले के सिवाईपट्टी में बीते दिनों पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। जिसमें तीन अपराधी गोली लगने से घायल हो गए थे। जिनका पुलिस अभिरक्षा में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज कराया जा रहा था। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह एक अपराधी की मौत हो गई। बताते चलें कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बीते दिनों कांटी थाना क्षेत्र के गुदरी रोड से एक निजी फाइनेंस कंपनी से बाइक सवार अपराधी तकरीबन 27 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था।
वही मामले की गंभीरता को समझते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जहां टीम ने मंगलवार को कांटी थाना क्षेत्र के लीची गाछी के पास से तीन अपराधियों को तकरीबन ₹3 लाख रुपए नगद दो देसी कट्टा और 1 किलो मादक पदार्थ के साथ धर दबोचा था। जिसके बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी थी। वही उन्होंने बताया था कि इस घटना में कुल 8 अपराधी शामिल थे। जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम इन अपराधियों पर लगातार नजर बनाए हुए था।
इसी बीच विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई की एक बोलेरो से कुछ अपराधी जिले के सिवाईपट्टी थाना की तरफ आ रहे हैं। जिसके बाद डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे के नेतृत्व में पूरी टीम सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में घेराबंदी की। इसी बीच तेजी से आ रही एक बोलेरो को पुलिस की टीम ने रुकने का इशारा किया। इसी बीच अपराधियों ने पुलिस पर गोलियों की बौछार कर दिया। जिसको लेकर पुलिस की तरफ से भी आत्मरक्षा में गोली चलाई गयी। जिसमें 3 अपराधी घायल हो गए।
इसके बाद तीनों अपराधी को आनन-फानन में पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार की अहले सुबह घायल तीन अपराधियों में एक अपराधी जिसकी पहचान संतोष सहनी उर्फ बैगन जो मूल रूप से औराई थाना क्षेत्र का निवासी था। उसकी मौत हो गई। पूरे मामले पर पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों पुलिस मुठभेड़ में घायल तीन अपराधियों का पुलिस अभिरक्षा में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज कराया जा रहा था। जहां इलाज के दौरान एक अपराधी संतोष सहनी उर्फ बैगन की आज मौत हो गई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट