पटना में गंगा नदी से मछली मारने को लेकर छिड़ी वर्चस्व की लड़ाई, एक युवक की हत्या, तीन घायल

पटना में गंगा नदी से मछली मारने को लेकर छिड़ी वर्चस्व की लड़

PATNA : पटना में खराब होती कानून व्यवस्था का आलम यह है कि अब यहां मछली मारने पर मौत की सजा मिल सकती है। पटना सिटी में ऐसा ही एक मामला सामना आया है। जहां कुछ युवक गंगा नदी से मछली मारने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान दूसरे गुट के लोग भी वहां पहुंच गए और उन्होंने नदी से निकाली गई मछलियों को मांगा। युवकों ने मछली देने से मना कर दिया, नतीजा यह हुआ कि उन युवकों में एक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं उसके साथ आए तीन युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

घटना मालसलामी के पिरदमरिया गंगा घाट की है। जहां गंगा पर  तेरसिया के छौकिया से चार लोग आकर पिरदमरिया घाट के मछली मार रहे थे तभी पिरदमरिया के रहनेवाले कुछ लोगों ने उनसभी से मछली मांगा, मछली देने से युवकों ने इनकार कर दिया जिसके बाद करीव दर्जनों लोगों ने उन चारों पर  हमला बोल दिया जिसमें  बाद वह सभी भागकर गंगा के बीच रेत पर चले गए। लेकिन हमलावरों ने नाव से खदेड़कर उनसभी  को पकड़ लिया और उन सभी को सभी लोग पीटना शुरू कर दिया। जिसमें प्रमोद महतो को गंगा के पानी मे डूबा-डूबाकर इतना पीटा जी उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।  वहीं उसके साथ तीन अन्य लोग पिटाई से बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। जिन्हें इलाज़ के लिए पुलिस ने pmch में भर्ती कराया है। 

मालसलामी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह से घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चूंकि मामला गंगा के बीच रेत पर हुआ है इसलिए इस मामले का केस रुष्तमपुर थाना वैशाली में होगा। कहा जा रहा है कि जितने भी हमलावर थे, वह सभी मालसलामी थाना क्षेत्र के रहनेवाले बताये जा रहे है। फिलहाल राजधानी से सटा हुआ इलाका होने के बजह से पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है एवम मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।