औरंगाबाद के एक बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान में लगी आग, मचा हड़कंप

औरंगाबाद... जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान में शनिवार की देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा प्रतिष्ठान धू-धू कर जलने लगा। बताया जाता है कि इस आगजनी की घटना में तकरीबन एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक कि आग इतनी भीषण थी कि इस पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया जा सका है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।