वैशाली में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव, हथियार के बल पर व्यवसायी से लूटे 20 हज़ार रूपये, जांच में जुटी पुलिस

VAISHALI : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है। ताज़ा मामला महुआ थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर चौक पर सामने आया है।
जहाँ देर शाम एक गला दुकान हनुमान ट्रेडर्स में बाईक सवार चार के संख्या में आये अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायी से मारपीट कर 20 हजार रुपया लूट कर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन एवं थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। एसडीपीओ ने बताया कि अब्दुलपुर चौक पर अरुण चौधरी के किराना दुकान में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।
उन्होंने कहा की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए महुआ पुलिस अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। कहा की बहुत जल्द इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
वैशाली से अमरेश की रिपोर्ट