बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में एशियन पेंट्स के गोदाम में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप, अग्नि रक्षक यंत्र ने नहीं किया अलर्ट, उठ रहे हैं सवाल

मुजफ्फरपुर में एशियन पेंट्स के गोदाम में लगी भीषण आग,  इलाके में मचा हड़कंप,  अग्नि रक्षक यंत्र ने नहीं किया अलर्ट, उठ रहे हैं सवाल

मुजफ्फरपुर- जिला  में स्थित एशियन पेंट्स के गोदाम में  भीषण आग लग गई. आग लगने से  मौके पर अफरा तफरी मच गई. अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, दमकलकर्मियों नें कई घंटे की मशक्कत के बाद  भी आग पर काबू पाने में सफल नहीं हो पाए हैं. 

मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघड़ा चौक स्थित एशियन पेंट्स के गोडाउन की है जहां बुधवार की  अहले सुबह अचानक आग लग गई, देखते ही देखते गोदाम के अंदर धमाके होने लगे. सबसे बड़ी बात यह है कि इतने बड़े गोदाम के होते हुए गोदाम के चारों तरफ लगाए गए अग्नि सुरक्षा यंत्र खराब है .यह कई सवालों को खड़ा करती है कि आखिर आग लगने से पूर्व ही अग्निशमन यंत्र खराब कैसे  हो गए.

 वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मुजफ्फरपुर और हाजीपुर से मौके पर पहुंचीं है और कई घंटों से आग पर काबू पाने की कर रही है कोशिश. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है वहीं पूरे मामले को लेकर वहां के स्थानीय प्रतिनिधि ने जिला प्रशासन के कार्य शैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर आवासीय परिसर में इतने बड़े गोदाम को स्थापित करने का एनओसी कैसे विभाग के द्वारा दिया गया और अगर गोडाउन स्थापित करने के लिए एनओसी जिला प्रशासन के द्वारा जारी किया गया तो फिर उस गोदाम की सुरक्षा को लेकर उसकी व्यवस्था क्यों नहीं की गई, क्योंकि आग लगने के बाद अगर समय से मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम नहीं पहुंचती तो गोदाम के साथ-साथ आसपास के बने घर भी आग के लपेटे में आ जाते.

 वहीं पूरे मामले में अग्निशमन विभाग के अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि सदर थाना क्षेत्र में स्थित एशियन पेंट्स के गोदाम में आग लगी हुई है जिसके बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की दर्जनों गाड़ियां पहुंची है और कई घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है फिलहाल अभी तक पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं आग लगने के पीछे क्या कुछ कारण है इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है वहीं इस आगजनी की घटना में कितने का नुकसान है इसका अभी आकलन होना बाकी है

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा 


Suggested News