जहानाबाद में सुबह-सुबह हुआ बड़ा हादसा, बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर दो छात्रों की हुई मौत

JAHANABAD : खबर जहानाबाद से है।  जहां सुबह-सुबह हुए हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। हादसा जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। हादसे के बाद लोगों ने अब पथराव करना शुरू कर दिया है।

मामले में बताया गया कि बुधवार की सुबह दोनों छात्र ट्यूशन पढ़कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पटना-गया एसएच-4 पर बालू लदे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन, लोगों ने ट्रक चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। 

हालांकि, लोगों का आक्रोश इसके बाद भी कम नहीं हुआ। उग्र लोगों ने एसएच-4 को जाम कर ट्रक पर पथराव शुरू कर दिया। अन्य वाहनों पर भी लोगों ने पथराव किया है। लोगों का आक्रोश देख पुलिस भी बेबस बनी है। तनाव की स्थिति कायम है।

Nsmch
NIHER