गरीब के आशियाने में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान, प्रशासन से रहम-ओ- करम की गुजारिश

बेतिया- एक एक रुपया जोड़ कर आशियाना खड़ा किया था. पेट काट कर इन गरीबों ने कुछ सामान इक्कठ्ठा किया था. लेकिन रविवार की दोपहर इनके परिश्रम पर नियति ने पानी फेर दिया. एक दो नहीं पूरे छह परिवार के सपने तब चकनाचूर हो गए जब आग ने उनके घरों को अपने चपेट में ले लिया. बेतिया जिले के शिकारपुर थाना के क्षेत्र के बिनवलिया पंचायत के मझरिया गांव में दोपहर में आग लगने से आधा दर्जन घर जल कर राख हो गए. स्थानीय लोगों के अनुसार लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.
आशियाने में लगी आग
आग इतनी भयानक लगी थी कि पूरे गांव में कुछ क्षण के लिए दहशत जैसा माहौल उत्पन्न हो गया. आग की चपेट में आधा दर्जन घर आ गए और घर में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए. वहीं कई मवेशियों के भी झुलसने की सूचना है.
प्रशासन से रहम-ओ- करम की गुजारिश
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है .इस अगलगी मे छोटेलाल मुखिया,राजन मुखिया , बधु मुखिया के घर सहित आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया हैं . पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने बताया कि अचानक आग लग जाने से आधे दर्जन गरीब लोगों का घर जलकर खाक हो गया है और उसमें रखे फर्नीचर कपड़ा और खाने का सामान सब कुछ जलकर नष्ट हो गया है . उन्होंने प्रशासन से इन पीड़ितों की मदद की मांग की है .
आशीष की रिपोर्ट